युवा फाउंडेशन गैर-लाभकारी और एनजीओ संगठन में आपका स्वागत करता है।

युवा फाऊंडेशन जिसकी नीव दिल्ली में जुलाई 2017 में रखी गई है। युवा फाउंडेशन दिव्यांगोंजन, शिक्षा, रोजगार, वृक्षारोपण, प्रदूषण, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, गुमशुदा बच्चे, स्वालंबन और घरेलू हिंसा, संस्कृति को दूषित करने वाली अश्लीलता, जैसे इत्यादि मुद्दों पर कार्य कार्य करती है।

युवा फाउंडेशन ने हमेशा समाज में ज्वलनशील मुद्दों को लेकर के कार्य किया है समाज में ऐसे तो बहुत से मुद्दे हैं जिस पर कार्य करने की आवश्यकता है लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं वह है महिलाओं की सुरक्षा घरेलू हिंसा और दिव्यांग जनों की सुरक्षा व शिक्षा जिस पर फाउंडेशन का अत्यधिक ध्यान केंद्रित होता है।

हमारे कार्य

किसी की सहायता करना समाज सेवा है और हर एक व्यक्ति जिनके पास ना ही संस्था है वह भी समाज सेवा करते हैं किसी ने किसी माध्यम से किसी की सहायता युवा फाउंडेशन से जुड़ें, जहां हम प्रदूषण, महिला सुरक्षा, गरीबी उन्मूलन, और संस्कृति को दूषित करने वाली अश्लीलता, जैसे इत्यादि मुद्दों के लिए समर्पित हैं।

आगे देखें

महिला सुरक्षा

बाल सुरक्षा

विकलांग सहायता

स्वास्थ्य जागरूकता

मिले हमारी विशेषज्ञ टीम के सदस्यों से

युवा फाउंडेशन टीम में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं जो एक मिशन की दिशा में काम करने के लिए अपने विभिन्न अनुभवों के साथ एक साथ आए हैं। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता, एमबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉर्पोरेट पेशेवर, सलाहकार और पीआर पेशेवर सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग शामिल हैं।

सीमा चौधरी

संस्थापक एवं निदेशक

अमित कुमार शर्मा

सचिव

कलीम फरहत

क़ानूनी सलाहकार

अमित कुमार जायसवाल

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

कार्य के घंटे

प्रोजेक्ट पूरा हुआ

कॉफी के कप

खुश चेहरे

नवीनतम ब्लॉग

नेत्रदान कैंप

नेत्रदान कैंप युवा फाऊंडेशन और डॉक्टर अनुराग टंडन के सहयोग से नेत्र दान कैंप लगाया गया जिसमें युवा फ…

कैंसर कैंप

कैंसर दिवस के अवसर पर युवा फाउंडेशन ने निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया जिसमे लोगों में कैंसर भ्रम को लेकर …