हम कौन हैं

युवा फाऊंडेशन जिसकी नीव दिल्ली में जुलाई 2017 में रखी गई है। युवा फाउंडेशन दिव्यांगोंजन, शिक्षा, रोजगार, वृक्षारोपण, प्रदूषण, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, गुमशुदा बच्चे, स्वालंबन और घरेलू हिंसा, संस्कृति को दूषित करने वाली अश्लीलता, जैसे इत्यादि मुद्दों पर कार्य कार्य करती है।

युवा फाउंडेशन ने हमेशा समाज में ज्वलनशील मुद्दों को लेकर के कार्य किया है समाज में ऐसे तो बहुत से मुद्दे हैं जिस पर कार्य करने की आवश्यकता है लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं वह है महिलाओं की सुरक्षा घरेलू हिंसा और दिव्यांग जनों की सुरक्षा व शिक्षा जिस पर फाउंडेशन का अत्यधिक ध्यान केंद्रित होता है

किसी की सहायता करना समाज सेवा है और हर एक व्यक्ति जिनके पास ना ही संस्था है, वह भी समाज सेवा करते हैं किसी ने किसी माध्यम से किसी की सहायता करना भूखे को खाना देना किसी को तन ढकने के लिए वस्त्र प्रदान करना ऐसे बहुत से लोग करते हैं बिना किसी बैनर के बिना किसी संस्था के लेकिन हम भारतीय संविधान में रहते हैं और भारतीय संविधान के अनुसार हमें कुछ कार्य करने के लिए कानूनी तौर तरीके से चलना पड़ता है जिसके तहत युवा फाउंडेशन का भी रजिस्ट्रेशन संपन्न हुआ।

Leave a Reply