नेत्रदान कैंप

नेत्रदान कैंप युवा फाऊंडेशन और डॉक्टर अनुराग टंडन के सहयोग से नेत्र दान कैंप लगाया गया जिसमें युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष और कई लोगों ने नेत्रदान का पर्चा भरा और नेत्र दान किया कहते हैं जीते जी रक्तदान मरणोपरण उपरांत नेत्रदान ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो नेत्रहीन होते हैं वह दुनिया को देख नहीं पाते लेकिन हम दाह संस्कार के चक्कर में पूरे शरीर को आज के हवाले कर देते हैं। अगर हम नेत्रदान करेंगे तो ऐसे कई लोगों के जीवन में उजाला आ सकता है युवा फाउंडेशन का यह प्रयास रहता है कि लोगों को जागरूक करें नेत्रदान के प्रति कई दिनों के चलने वाले इस कैंप में हजारों की संख्या में लोगों ने नेत्रदान किया जिसमें डॉक्टर अनुराग टंडन जो की नेत्र रोग विशेषज्ञ है उनका पूरा सहयोग मिला उनकी टीम का पूरा सहयोग मिला डॉक्टर अनुराग टंडन वाराणसी के प्रख्यात नेत्र सर्जन है और उनके सहयोग से फाउंडेशन का यह कार्य बहुत ही सराहा गया और यह पूरी टीम के हर्ष और उल्लास का विषय था कि हम नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक करने में सहयोग मिल रहा है और लगातार लोगों को जागरूक करते ही रहेंगे ताकि लोग नेत्रदान करने के लिए आगे आए और नेतदान करें और उन जिंदगियों में उजाला भरे जिनके जिंदगी में ऊपर वाले ने अंधेरा भर दिया है वह देख नहीं पाते हैं उनके लिए एक रोशनी का उम्मीद बने।

Leave a Reply